Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

टी आई सिटी कोतवाली बुरहानपुर सहित ज़िले के 11 सियासी समाजी शख्सियात का जन्मदिन मनाया गया*

  • Home
  • बरहानपुर
  • टी आई सिटी कोतवाली बुरहानपुर सहित ज़िले के 11 सियासी समाजी शख्सियात का जन्मदिन मनाया गया*
बरहानपुर
Spread the love

*टी आई सिटी कोतवाली बुरहानपुर सहित ज़िले के 11 सियासी समाजी शख्सियात का जन्मदिन मनाया गया* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) थाना कोतवाली बुरहानपुर के प्रभारी सीताराम सोलंकी सहित ज़िले की 11 सियासी समाजी शख्सियात (जिन का जन्मदिन 01जुलाई को था) में खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के पी ए नरेंद्र शिंदे, कांग्रेस नेता शैली कीर, हकीमी हॉस्पिटल बुरहानपुर के संचालक डॉक्टर मुफ़ज़्ज़्ल बोहरा, बुरहानपुर के प्रसिद्ध शायर, इतिहासकार, शासकीय शिक्षक कमरुद्दीन फलक, वरिष्ठ पत्रकारगण में रज़ा खान एवं शकील खान, दिग्गज कर्मचारी नेता संजय गेहलोद, राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफ़ाक़ खान, युनानी मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर जावेद खान, अल्ताफ़ खान मास्टर हफीज़ खान नया मोहल्ला का जन्मदिन एक गरिमामय समारोह में हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी, तेहरीम एजुकेशनल सोसाइटी, आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी ज़िला ईकाई बुरहानपुर एवं दानिश हाई स्कूल बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दानिश हाई स्कूल दाउदपुर, चंद्रकला बुरहानपुर में मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी पापा सेठ की सदारत में, और मोमिन जमात बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत के मुख्य अतिथि में केक काट कर और पुष्प हार भेंट कर मनाया गया। इस अवसर पर हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी के अध्यक्ष इक़बाल अंसारी, तेहरीम एजुकेशनल सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, ऑल इंडिया सोसाइटी की बुरहानपुर ज़िला ईकाई की ओर से ज़िला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादा, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मोईन उर्फ़ मतीन अजमल, अता उल्लाह खान एवं दानिश हाई स्कूल बुरहानपुर के संचालक एडवोकेट सय्यद जावेद मीर सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इक़बाल अंसारी आईना ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गंगा जमुनी तहज़ीब के इस शहर में शिक्षा, शायरी, पत्रकारिता सहित सियासी, सामाजी, प्रशासनिक सेवाओं में सक्रिय रूप से संलग्न 11 शख्सियात को एक गुलदस्ते के रूप में यहां मंचासीन एकत्र किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, यूनानी प्रोफेशनल मेडिकल एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष डॉ जावेद खान और अल्ताफ़ खान हफीज़ खान नया मोहल्ला का स्वागत हाजी मतीन अजमल ने, मुख्य अतिथि शाह परवेज़ सलामत, पत्रकार शकील खान एवं हज वेलफेयर सोसाइटी ज़िला ईकाई बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादा का स्वागत डॉक्टर जलील बुरहानपुरी ने, पत्रकार रज़ा खान का स्वागत एडवोकेट सय्यद जावेद मीर, राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक संघ की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक खान का स्वागत मोहम्मद फारूक चिश्ती ने, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के निज सहायक नरेंद्र शिंदे का स्वागत अता उल्लाह खान ने, कांग्रेस नेता शैली की का स्वागत इक़बाल अंसारी आईना ने एवं सिटी कोतवाली बुरहानपुर के थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी का स्वागत मोमिन जमात बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने किया। मंच आसीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से के काटा। इस अवसर पर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के निज सहायक नरेंद्र शिंदे, टी आई सिटी कोतवाली बुरहानपुर सीता राम सोलंकी ने अपने विचार व्यक्त किए। शायर कमरुद्दीन फलक ने अपनी एक नज़्म (कविता) के माध्यम से खूब दाद बटोरी। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *