Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

बोरदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के दो ईनामी आरोपियों को, जाकिर भारतीय* 

  • Home
  • बैतूल
  • बोरदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के दो ईनामी आरोपियों को, जाकिर भारतीय* 
बैतूल
Spread the love

*बोरदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के दो ईनामी आरोपियों को, जाकिर भारतीय*

 

*एक वर्ष से फरार हत्या के दो ईनामी आरोपी थाना बोरदेही पुलिस द्वारा गिरफ्तार*

 

*बैतूल:* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में गंभीर आपराधिक घटनाओं, विशेष रूप से हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना बोरदेही पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें एक वर्ष से फरार दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला है दिनांक 09.06.2024 का हरिओम पिता धनराज यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी टीकाबर्री, थाना बोरदेही की हत्या की सूचना पर थाना बोरदेही में अपराध क्रमांक 265/2024, धारा 302, 323, 34 भा.दं.वि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में नामजद आरोपी

गोकुल पिता देवा यदुवंशी, उम्र 29 वर्ष, वही सुरेश उर्फ राजू पिता प्रेमलाल यदुवंशी, उम्र 42 वर्ष

“दोनों निवासी – टीकाबर्री, थाना बोरदेही” जो कि वारदात के दिन से ही फरार थे। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों आरोपियों पर ₹5,000-₹5,000 के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। दिनांक 30.06.2025 को बोरदेही पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें उपजेल मुलताई भेजा गया है। जिसमें गिरफ्तार ईनामी आरोपी गोकुल पिता देवा यदुवंशी,उम्र 29 वर्ष, सुरेश उर्फ राजू पिता प्रेमलाल यदुवंशी, उम्र 42 वर्ष, निवासी टीकाबर्री, थाना बोरदेही हैं। एक वर्ष से फरार और ईनामी आरोपीयों की गिरफ्तारी में

थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम बट्टी,

सउनि कमलसिंह मेहर, सउनि विवेक मेहरा, प्र.आर. 209 अनिल धुर्वे, प्र.आर. 338 सुनील पन्द्राम, आरक्षक 577 विशाल चौरसिया, आरक्षक 072 रोहन उईके, आरक्षक 076 राधेश्याम कुमरे, आरक्षक 433 मनोज पाल, आरक्षक 455 रामकिशन नागोतिया, आरक्षक 559 किशोर साहू, महिला आरक्षक 624 आरती पवार अहम भूमिका रही है। चुकी

पुलिस टीम द्वारा की गई यह कार्यवाही अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। जिस कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश के साथ ही प्रशंसा की है। चुके पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा संयुक्त पुलिस टीम की इस त्वरित, सुनियोजित एवं प्रभावी कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में गंभीर आपराधिक गतिविधियों विशेषकर हत्या व शरीर संबंधी अपराधों पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संवेदनशील एवं सक्रिय पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *