*बोरदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के दो ईनामी आरोपियों को, जाकिर भारतीय*
*एक वर्ष से फरार हत्या के दो ईनामी आरोपी थाना बोरदेही पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
*बैतूल:* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में गंभीर आपराधिक घटनाओं, विशेष रूप से हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना बोरदेही पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें एक वर्ष से फरार दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला है दिनांक 09.06.2024 का हरिओम पिता धनराज यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी टीकाबर्री, थाना बोरदेही की हत्या की सूचना पर थाना बोरदेही में अपराध क्रमांक 265/2024, धारा 302, 323, 34 भा.दं.वि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में नामजद आरोपी
गोकुल पिता देवा यदुवंशी, उम्र 29 वर्ष, वही सुरेश उर्फ राजू पिता प्रेमलाल यदुवंशी, उम्र 42 वर्ष
“दोनों निवासी – टीकाबर्री, थाना बोरदेही” जो कि वारदात के दिन से ही फरार थे। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों आरोपियों पर ₹5,000-₹5,000 के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। दिनांक 30.06.2025 को बोरदेही पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें उपजेल मुलताई भेजा गया है। जिसमें गिरफ्तार ईनामी आरोपी गोकुल पिता देवा यदुवंशी,उम्र 29 वर्ष, सुरेश उर्फ राजू पिता प्रेमलाल यदुवंशी, उम्र 42 वर्ष, निवासी टीकाबर्री, थाना बोरदेही हैं। एक वर्ष से फरार और ईनामी आरोपीयों की गिरफ्तारी में
थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम बट्टी,
सउनि कमलसिंह मेहर, सउनि विवेक मेहरा, प्र.आर. 209 अनिल धुर्वे, प्र.आर. 338 सुनील पन्द्राम, आरक्षक 577 विशाल चौरसिया, आरक्षक 072 रोहन उईके, आरक्षक 076 राधेश्याम कुमरे, आरक्षक 433 मनोज पाल, आरक्षक 455 रामकिशन नागोतिया, आरक्षक 559 किशोर साहू, महिला आरक्षक 624 आरती पवार अहम भूमिका रही है। चुकी
पुलिस टीम द्वारा की गई यह कार्यवाही अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। जिस कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश के साथ ही प्रशंसा की है। चुके पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा संयुक्त पुलिस टीम की इस त्वरित, सुनियोजित एवं प्रभावी कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में गंभीर आपराधिक गतिविधियों विशेषकर हत्या व शरीर संबंधी अपराधों पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संवेदनशील एवं सक्रिय पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जाए।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


