*विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का जन्मदिन सादगी और सम्मान के साथ मनाया, आसीफ लंघा*
*आमला: जाकिर भारतीय* आमला आवरिया ठानी सारणी रोड संगठन ने विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का जन्मदिन बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से गरिमामय माहौल में मनाया।
आमला आवरिया ठानी सारणी रोड संगठन ने विधायक डॉo योगेश पंडाग्रे का जन्मदिवस कार्यक्रम आसीफ ट्रेडर्स परिसर में दोपहर 1:20 बजे क्षेत्रीय गणमान्य नागरिको के उपस्थिति में आयोजित किया। जिसमें लाडले विधायक को जन्म दिवस की बधाईयां एवं शुभकामनाएं आमला वासियों ने दी। प्रेस क्लब ऑफ वार्किंग जर्नलिस्ट आमला अध्यक्ष आसीफ लंघा ने कहा जन्म दिवस के अवसर पर डॉ. पंडाग्रे को गुलदस्ता और पारंपरिक गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष श्री मोहम्मद आसीफ लंघा, श्री सलमान खान, श्री बजेश राठौर, श्री कमल डांगे, श्री अनिल उइके (अध्यक्ष, भारतीय आदिवासी पार्टी), श्री यश गुगनानी, श्री मदन साहू, श्री ललित मान्धाता, श्री बबलू मांडूगड़े, श्री शशिकांत मोखेड़े, श्री अल्ताब खान, श्री मोहम्मद यूसुफ सहित अनेक लोग कार्यक्रम में शामिल होकर डॉ. पंडाग्रे को बधाईयों के साथ ही शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
सभी ने डॉ. पंडाग्रे के सामाजिक योगदान की सराहना की और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

