Breaking news
महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज - Spread the loveमहिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज दिनांक/29/ 12/ 2025 को संगठन का पद भार नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और संगठन के बारे में मंडल प्रभारी ज्योति विश्वकर्मा जी को अवगत कराया गया...मात्र एक चौपाई पर तीन घण्टे बोले बागेश्वर सरकार ( विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिवे को आतुर ) भिलाई के जयंती - Spread the loveमात्र एक चौपाई पर तीन घण्टे बोले बागेश्वर सरकार ( विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिवे को आतुर ) भिलाई के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित दिव्य श्री हनुमान जी भगवान की कथा के चौथे दिन पर बागेश्वर धाम के पीठेश्वर पूज्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित हो...कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम” - Spread the love“कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम” “कांग्रेस के नेताओं ने ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किए गए भेदभाव पूर्ण कानूनों के खिलाफ भी पुरजोर विरोध की आवाज उठाई थी, श्री नितिन गाडरे” “कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला नगर में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे, ब्लॉक...सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर* - Spread the love*सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विगत कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। खरगोन, रीवा और हमारे लोकसभा क्षेत्र के...कैबिनेट से मिली ऐतिहासिक मंजूरी, मौसम आधारित फसल बीमा की दिशा में बड़ा निर्णय-अर्चना चिटनिस* - Spread the love*कैबिनेट से मिली ऐतिहासिक मंजूरी, मौसम आधारित फसल बीमा की दिशा में बड़ा निर्णय-अर्चना चिटनिस* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रदेश के किसानों, विशेषकर उद्यानिकी एवं केला उत्पादक किसानों के हित में मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अनिवार्य “वेदर इंर्फोमेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम” की स्थापना को...

कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम”

  • Home
  • बैतूल
  • कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम”
बैतूल
Spread the love

“कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम”

“कांग्रेस के नेताओं ने ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किए गए भेदभाव पूर्ण कानूनों के खिलाफ भी पुरजोर विरोध की आवाज उठाई थी, श्री नितिन गाडरे”

“कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला नगर में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख, नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया।”

“आमला:” नपा अध्यक्ष श्री नितिन गाडरे ने कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कई बिंदुओं पर शुष्मकता से रोशनी डालते हुए कहा कि 28 दिसंबर 1885 को मुंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई थी, जिसमें प्राय प्राय 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। श्री गाडरे से किए गए एक सवाल पर श्री गाडरे ने कहा 140 वर्ष पुरानी कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर से देश की अवधारणा को पुनर्जीवित करने में सफलता की कदम दर कदम बढ़ाते चल रही हैं। जो कि पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ विशाल जनसैलाब की उपस्थिति ने शानदार तरीके से बताया, जो कि सफल भी रहा। वही पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्राय प्राय पार्टी के समस्त सदस्यों के साथ ही पदाधिकारियों में एकता के साथ रचनात्मकता आत्मविश्वास एक उत्साह की तरह साफ दिखाई दे रहा है। वही बात करे स्थापना दिवस की तों शुरुआती दौर जो कि पार्टी का पहला सम्मेलन या स्थापना वर्ष 1885 मुंबई शहर में आयोजित किया गया था। मोहनदास करमचंद गांधीजी को लेकर सवाल पर बताया कि महात्मा गांधी ने चंपारण और खेड़ा में ब्रिटिश को पराजित करने में सफलता हासिल की थी, जिस कारण भारत को स्वतंत्रता के संघर्ष में पहली जीत मिली थी। ब्रिटिश काल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उस आंदोलन का समर्थन किया था। जिस कारण भारतीयों को कांग्रेस संगठन की कार्यप्रणाली पर विश्वास होने लगा था, की ब्रिटिशों को इस संगठन के माध्यम से नतमस्तक किया जा सकता है। जिस कारण देश भर से लाखों युवाओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर गांधीजी के मार्गदर्शन में कार्य करने को तत्पर थे। चुके देखते ही देखते गांधीजी ने ब्रिटिश सरकार की आर्थिक नीतियों को दोषी ठहराया था, जिसके परिणाम स्वरूप संपत्ति की कीमतों में वृद्धि और अन्य आर्थिक समस्याएँ जो भारतीय लोगों को प्रभावित कर रही थीं। कांग्रेस ने देश और उसके लोगों के आर्थिक सुधार के लिए कुछ विशेष सुझाव भी पेश किए थे, जैसे आधुनिक उद्योग की स्थापना, सार्वजनिक सेवाओं का भारतीय करण आदि शामिल थे। कांग्रेस ने विशेष रूप से गरीब वर्ग के लाभ के लिए नमक कर को तक समाप्त करने की मांग को लेकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन तक छेड़ दिया था, देशवासियों के लिए इससे इनकार नहीं किया जा सकता। वही आजादी के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। जैसे नेहरू के तहत कांग्रेस सरकार ने कई उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना की जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शामिल हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद “NCERT 1961” में समाजों के पंजीकरण अधिनियम के तहत एक साहित्यिक, वैज्ञानिक और चैरिटेबल सोसाइटी के रूप में भी स्थापित की गई थी। कांग्रेस पार्टी के करकमलों की देखते हुए आमला नगर में बड़े ही उत्साह के साथ कांग्रेस पार्टी का 141वा स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त शुभ अवसर पर जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे, पार्षद सुनील उईके, सेवादल अध्यक्ष विजेंद्र भावसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश ढोमने, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नागले, अंकित सूर्यवंशी, आईटी सेल अध्यक्ष नितिन सराटकर, दीपक मोरले, शुभम बेले, आशीष नागले, विंदेश गांठे, विनोद नागले, बिसराम उईके, वीरेंद्र बर्थ, कन्हैया साहू सहित नगर के विभिन्न वार्डों कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *