*सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विगत कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। खरगोन, रीवा और हमारे लोकसभा क्षेत्र के खंडवा में जब सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों को पहले से तय इनाम राशि न देते हुए सिर्फ ट्रॉफी देकर रवाना किया गया। इसको लेकर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद। विजेताओं के नाम राशि खेल महोत्सव शुरू होने के पहले से ही बताई गई थी, खिलाड़ियों ने काफी समय पहले से दिन रात अभ्यास करते हुए खुद को सांसद खेल महोत्सव के लिए तैयार किया था परंतु उन्हें इनाम राशि ना देना और सिर्फ सांसद जी का ट्राफी देते हुए फोटो खिंचवाना यह दर्शाता है कि सांसद जी को सिर्फ अपने फोटो खिंचवाना, प्रचार प्रसार अर्थात अपनी राजनीति चमकाने से ही मतलब है, खेल और खिलाड़ियों से नहीं। खेल महोत्सव के नाम पर ऐसी ओछी राजनीति करना भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का चाल, चरित्र और चेहरा दर्शाता है। इससे यह साफ़ प्रतीत होता है कि सांसद जी खेल महोत्सव के नाम पर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगे थे। खंडवा में तो विजेता खिलाड़ियों द्वारा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के समक्ष विजेता ट्रॉफी रखकर चले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख रहा है। बड़े ही शर्म की बात है कि सांसद जी बदहाल सड़के दुरुस्त करवाने, भ्रष्टाचार तथा खनन माफिया पर रोक लगाने जैसे कामों को छोड़कर सांसद खेल महोत्सव आयोजित करके अपनी राजनीति चमकाने में लगे थे, परंतु वहां भी खेल और खिलाड़ियों के भावनाओं से खेल गए।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023


