Breaking news
महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज - Spread the loveमहिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज दिनांक/29/ 12/ 2025 को संगठन का पद भार नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और संगठन के बारे में मंडल प्रभारी ज्योति विश्वकर्मा जी को अवगत कराया गया...मात्र एक चौपाई पर तीन घण्टे बोले बागेश्वर सरकार ( विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिवे को आतुर ) भिलाई के जयंती - Spread the loveमात्र एक चौपाई पर तीन घण्टे बोले बागेश्वर सरकार ( विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिवे को आतुर ) भिलाई के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित दिव्य श्री हनुमान जी भगवान की कथा के चौथे दिन पर बागेश्वर धाम के पीठेश्वर पूज्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित हो...कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम” - Spread the love“कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम” “कांग्रेस के नेताओं ने ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किए गए भेदभाव पूर्ण कानूनों के खिलाफ भी पुरजोर विरोध की आवाज उठाई थी, श्री नितिन गाडरे” “कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला नगर में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे, ब्लॉक...सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर* - Spread the love*सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विगत कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। खरगोन, रीवा और हमारे लोकसभा क्षेत्र के...कैबिनेट से मिली ऐतिहासिक मंजूरी, मौसम आधारित फसल बीमा की दिशा में बड़ा निर्णय-अर्चना चिटनिस* - Spread the love*कैबिनेट से मिली ऐतिहासिक मंजूरी, मौसम आधारित फसल बीमा की दिशा में बड़ा निर्णय-अर्चना चिटनिस* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रदेश के किसानों, विशेषकर उद्यानिकी एवं केला उत्पादक किसानों के हित में मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अनिवार्य “वेदर इंर्फोमेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम” की स्थापना को...

सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर*
बुरहानपुर
Spread the love

*सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद,: निखिल खंडेलवाल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विगत कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। खरगोन, रीवा और हमारे लोकसभा क्षेत्र के खंडवा में जब सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों को पहले से तय इनाम राशि न देते हुए सिर्फ ट्रॉफी देकर रवाना किया गया। इसको लेकर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों की भावनाओं से ही खेल गए भाजपा सांसद। विजेताओं के नाम राशि खेल महोत्सव शुरू होने के पहले से ही बताई गई थी, खिलाड़ियों ने काफी समय पहले से दिन रात अभ्यास करते हुए खुद को सांसद खेल महोत्सव के लिए तैयार किया था परंतु उन्हें इनाम राशि ना देना और सिर्फ सांसद जी का ट्राफी देते हुए फोटो खिंचवाना यह दर्शाता है कि सांसद जी को सिर्फ अपने फोटो खिंचवाना, प्रचार प्रसार अर्थात अपनी राजनीति चमकाने से ही मतलब है, खेल और खिलाड़ियों से नहीं। खेल महोत्सव के नाम पर ऐसी ओछी राजनीति करना भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का चाल, चरित्र और चेहरा दर्शाता है। इससे यह साफ़ प्रतीत होता है कि सांसद जी खेल महोत्सव के नाम पर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगे थे। खंडवा में तो विजेता खिलाड़ियों द्वारा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के समक्ष विजेता ट्रॉफी रखकर चले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख रहा है। बड़े ही शर्म की बात है कि सांसद जी बदहाल सड़के दुरुस्त करवाने, भ्रष्टाचार तथा खनन माफिया पर रोक लगाने जैसे कामों को छोड़कर सांसद खेल महोत्सव आयोजित करके अपनी राजनीति चमकाने में लगे थे, परंतु वहां भी खेल और खिलाड़ियों के भावनाओं से खेल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *