Breaking news
*1300 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता से गूंजा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2025’* - Spread the love*1300 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता से गूंजा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2025’* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)उच्च शिक्षा के क्षेत्र में “उत्कृष्टता” की सशक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (बिम्ट्स) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्नमंच प्रतिस्पर्धा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2025’ का भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।...श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि-श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर मेले की तैयारियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस का सघन निरीक्षण* - Spread the love*श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि-श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर मेले की तैयारियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस का सघन निरीक्षण* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आगामी 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले आस्था, श्रद्धा और परंपरा के प्रतीक श्री रोकडि़या हनुमान मंदिर के विशाल मेला (डोला) की तैयारियों को लेकर विधायक...मासिक ‘उर्दू आंगन’ व तंज़ीम सेवा के तत्वावधान में 3 जनवरी 2026 को मुंबई में ऑल इंडिया गोल्डन जुबली मुशायरा* - Spread the love*मासिक ‘उर्दू आंगन’ व तंज़ीम सेवा के तत्वावधान में 3 जनवरी 2026 को मुंबई में ऑल इंडिया गोल्डन जुबली मुशायरा* *बिछड़े हुए साथी नईम अंसारी की याद में जनाब मुशीर अहमद अंसारी कर रहे हैं ऐतिहासिक आयोजन* मुंबई (इक़बाल अंसारी): मुंबई से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित उर्दू साहित्यिक पत्रिका मासिक उर्दू आंगन और...एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की - Spread the love*एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की खुशबू है। अंधेरों को चीर कर यह सूरज सी महफिल है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) एल एन सी टी ग्रुप के अधीन एल एन सी टी विद्यापीठ इंदौर के तत्वाधान में द्रोणाचार्य...महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज - Spread the loveमहिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज दिनांक/29/ 12/ 2025 को संगठन का पद भार नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और संगठन के बारे में मंडल प्रभारी ज्योति विश्वकर्मा जी को अवगत कराया गया...

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि-श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर मेले की तैयारियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस का सघन निरीक्षण*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि-श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर मेले की तैयारियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस का सघन निरीक्षण*
बुरहानपुर
Spread the love

*श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि-श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर मेले की तैयारियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस का सघन निरीक्षण*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आगामी 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले आस्था, श्रद्धा और परंपरा के प्रतीक श्री रोकडि़या हनुमान मंदिर के विशाल मेला (डोला) की तैयारियों को लेकर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मंदिर परिसर, पहुंच मार्ग एवं आसपास के क्षेत्रों का सघन स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि मेला आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस ने विशेष रूप से मंदिर के पहुंच मार्ग की स्थिति का जाएज़ा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर खुले में कचरा फेंके जाने से गंदगी फैल रही है, जिससे राहगीरों एवं दर्शनार्थियों को दुर्गंध एवं असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए नगर निगम, ग्राम पंचायत एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से व्यवस्थित साफ़ सफ़ाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मंदिर तक पहुंचने का मार्ग श्रद्धालुओं की पहली अनुभूति होता है और यहां स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने पहुंच मार्ग पर गंदगी फेंकने वालों के विरुद्ध चालान व जुर्माने की कार्रवाई, निगरानी बढ़ाने तथा नियमित सफाई के लिए विशेष टीम तैनात करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पहुंच मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए श्रीमती चिटनिस ने मार्ग की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए, ताकि मेला प्रारंभ होने से पूर्व श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मेला अवधि में वाहनों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए सुस्पष्ट ट्रैफिक प्लान, डायवर्जन व्यवस्था एवं पार्किंग स्थलों का स्पष्ट चिन्हांकन किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्याओं से राहत मिल सके। उन्होंने पुलिस एवं नगर प्रशासन को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी श्रीमती चिटनिस ने निर्देश दिए कि संपूर्ण पहुंच मार्ग, पार्किंग क्षेत्र एवं मंदिर परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, विशेषकर रात्रिकालीन समय में, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित एवं सहज रूप से आवागमन कर सकें। साथ ही पेयजल, शौचालय, स्वच्छता एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि श्री रोकडि़या हनुमान मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि जन-आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला आयोजन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा मेला अवधि के दौरान निरंतर निगरानी एवं निरीक्षण जारी रखा जाए।

अंत में श्रीमती चिटनिस ने आम नागरिकों, दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और नियमों का पालन करें, ताकि यह धार्मिक आयोजन सफल, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त स्वर्णिका वर्मा, सरपंच अब्दुल शाहिद, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले, आशीष शुक्ला, धनराज महाजन, हेमेन्द्र महाजन, गौरव शुक्ला, किशोर कामठे, चिंटू राठौर, दीपक महाजन, रवि काकड़े, अक्षय मोरे, सौरभ यादव, जयेश धारे, विशाल भावसार, गणेश महाजन, इंजीनियर प्रेमकुमार साहू, योगेश महाजन, प्रसाद उमाले, मनोहर दुसाने एवं रितेश महाजन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों सहित भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *