Breaking news
*1300 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता से गूंजा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2025’* - Spread the love*1300 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता से गूंजा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2025’* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)उच्च शिक्षा के क्षेत्र में “उत्कृष्टता” की सशक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (बिम्ट्स) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्नमंच प्रतिस्पर्धा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2025’ का भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।...श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि-श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर मेले की तैयारियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस का सघन निरीक्षण* - Spread the love*श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि-श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर मेले की तैयारियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनिस का सघन निरीक्षण* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आगामी 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले आस्था, श्रद्धा और परंपरा के प्रतीक श्री रोकडि़या हनुमान मंदिर के विशाल मेला (डोला) की तैयारियों को लेकर विधायक...मासिक ‘उर्दू आंगन’ व तंज़ीम सेवा के तत्वावधान में 3 जनवरी 2026 को मुंबई में ऑल इंडिया गोल्डन जुबली मुशायरा* - Spread the love*मासिक ‘उर्दू आंगन’ व तंज़ीम सेवा के तत्वावधान में 3 जनवरी 2026 को मुंबई में ऑल इंडिया गोल्डन जुबली मुशायरा* *बिछड़े हुए साथी नईम अंसारी की याद में जनाब मुशीर अहमद अंसारी कर रहे हैं ऐतिहासिक आयोजन* मुंबई (इक़बाल अंसारी): मुंबई से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित उर्दू साहित्यिक पत्रिका मासिक उर्दू आंगन और...एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की - Spread the love*एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की खुशबू है। अंधेरों को चीर कर यह सूरज सी महफिल है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) एल एन सी टी ग्रुप के अधीन एल एन सी टी विद्यापीठ इंदौर के तत्वाधान में द्रोणाचार्य...महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज - Spread the loveमहिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वावधान में ज्योति विश्वकर्मा जी को लखनऊ मंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई आज दिनांक/29/ 12/ 2025 को संगठन का पद भार नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और संगठन के बारे में मंडल प्रभारी ज्योति विश्वकर्मा जी को अवगत कराया गया...

एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की

  • Home
  • बुरहानपुर
  • एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की
बुरहानपुर
Spread the love

*एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की खुशबू है। अंधेरों को चीर कर यह सूरज सी महफिल है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) एल एन सी टी ग्रुप के अधीन एल एन सी टी विद्यापीठ इंदौर के तत्वाधान में द्रोणाचार्य गौरव शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन एक निजी होटल में 28 12.2025 को श्री राजेश शुक्ला और श्रीमती कनिका शिवहरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज बुरहानपुर की प्राचार्य डॉक्टर निकहत अफ़रोज़, ज्ञानदीप स्कूल शाहपुर के अध्यक्ष श्री विजय राठौड़, एल एन सी टी भोपाल के एडमिशन प्रभारी श्री अजीत सिंह एवं साइन बाबा एकेडमी खकनार के प्राचार्य शैलेश तिवारी(चट्टू भैया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सर्वश्री निकहत अफरोज, विजय राठौड़, श्री पवार, श्री शैलेश तिवारी, कनिका शिवहरे, अफशान खान आदि ने संबोधित कर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। शिक्षाविद एवं डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन कॉलेज बुरहानपुर की प्राचार्य मोहतरमा डॉक्टर निकहत अफ़रोज़ ने अपने संबोधन में कहा कि: एलएनसीटी केवल विश्वविद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है। हर छात्र की उम्मीदों का यह आगार है। यहां की हवाओं में शिक्षा की खुशबू है। अंधेरों को चीर कर यह सूरज सी महफिल है। प्रिंसिपल एवं शिक्षाविद मोहतरमा डॉक्टर निकहत अफ़रोज़ साहिबा ने उक्त शेर के साथ अपने विचार व्यक्त करते हुए एल एन सी टी की हवाओं में शिक्षा की खुशबू बिखेरी जाती है। उन्होंने कहा कि एलएनसीटी शिक्षा के मापदंडों पर खरा उतरता विश्वविद्यालय देश की भावी युवा पीढ़ी शिक्षा, स्वास्थ्य, के साथ साथ हर वह फैकल्टी, जिससे युवाओं के भविष्य में निखार लाया जा सकता है, ऐसे युवाओं का भविष्य गढ़ने के लिए भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों और महानगरों से आगे बढ़कर छोटे गांव और कस्बे के शहर बुरहानपुर पहुंची है। बुरहानपुर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर अपने और अपनो के बीच औपचारिक भेंट कर शिक्षा का पायदान स्कॉलरशिप, फैकल्टी सहित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रख विद्यापीठ की नींव 10 वी 12 वी की नई पौध को (LNCT) से सीधे जोड़ने की राह पर विचारों के माध्यम से जोड़ने के प्रयास पर निकली है।
शिक्षाविद डॉ निकहत अफ़रोज़ ने अपने ओजस्वी शैक्षणिक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि *आपकी उपस्थिति पाकर रोशन हुआ बुरहानपुर का आंगन , नज़ारो की अब ज़रूरत नहीं है , रोशनी बनकर जो आप कार्यक्रम में आ गए सितारों की ज़रूरत अब ज़रूरत नहीं है।*
शिक्षण कार्य _पत्रकारिता से जुड़े क्षेत्र से उपस्थित द्रोणाचार्य रूपी गुरुओं को अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धि पर संस्था के विस्तार के साथ द्रोणाचार्य पुरस्कार कार्यक्रम में डॉ निकहत अफ़रोज़ ने आगे बढ़ते हुए
*आंखों मे खुशी लबों पर हंसी, ग़म का कही नाम न हो, एलएनसीटी लाए है आपके जीवन मे शिक्षा की खुशियां, अब असाक्षरता का कहीं स्थान न हो* के साथ उपस्थित जन समूह में जोश और उत्साह भरा।
द्रोणाचार्य शिक्षण पुरस्कार 2025 में शिक्षा एवं चौथा स्तंभ से उपस्थित पत्रकारों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षाविद डॉ निकहत अफ़रोज़, विजय राठौर, अजीत सिंह के आतिथ्य में संपन्न कार्यक्रम में एक मंच एक सूत्र शिक्षा क्रांति पर सभी ने अपने विचार रख भविष्य निर्माता बनने पर ज़ोर दिया। भारत के शैक्षणिक परिदृश्य पर अपना नाम अंकित और रोशन करने वाली संस्थान LNCT विद्यापीठ के विषय में विस्तृत रूपरेखा राजेश शुक्ला, कोनिका शिवहरे पुष्पेंद्र तोमर ,दीप्ति जैन, आनंद वैष्णव, बालेश्वर परिहार द्वारा बताई है। आयोजन समिति द्वारा शिक्षकों – समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ब्यूरो टीम का स्वागत किया गया। जिसमें इक़बाल अंसारी,विजय निम्भोरकर, मोहसिन तड़वी, राकेश चौकसे, रिज़वान खान, राकेश पूर्वे सहित अन्य को उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं लेखन के साथ चौथा स्तंभ के सजग प्रहरी होने के लिए स्वागत सम्मान किया गया। अंत में सभी ने एक स्वर मे कहा एलएनसीटी केवल विश्व विद्यालय नहीं ज्ञान का महासागर है, जिस की हवाओं से शिक्षा की खुशबू बिखेरी जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दीप्ति जैन, कृष्णा सर, बालेश्वर परिहार के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक में राजेश शुक्ला, आनंद वैष्णव, बालेश्वर परिहार की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर आयोजक संस्थान की ओर से चुनिंदा शिक्षकों सहित पत्रकारों को द्रोणाचार्य गौरव शिक्षक सम्मान 2025 से नवाज़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *